यूपी के फतेहपुर में माध्यमिक शिक्षक भी घरों तक पहुंचाएंगे राशन, जारी किए गए पास

अनन्या सिंह

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए 21 दिनों के लॉक डाउन में कोई भूख से न मरे इसके सरकार लगातार कार्यरत है। घरों में सामान की आपूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा कई योजनाएं बनाई गई है। इस काम में अब नगर पालिका कर्मियों के साथ शिक्षक भी मदद करेंगे। लॉकडाउन में नगरपालिका की टीमों की मदद अब माध्यमिक शिक्षक भी करेंगे। माध्यमिक विद्यालय के 50 शिक्षकों की सूची डीआईओएस ने डीएम संजीव सिंह को सौंपी है और डीएम ने पास जारी कराना शुरु करा दिया है। शहर में जरुरी सामान को घरों तक पहुंचाने की कवायद तेज कर की गई है, क्योंकि लॉकडाउन लागू हुए कई दिन गुजर चुके हैं और बहुत से लोगों का जमा राशन खत्म हो चुका है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने 46 टीमों का गठन किया है। उसी में से प्रत्येक टीम में एक शिक्षक शामिल किया जा रहा है। रविवार को डीआईओएस ने दफ्तर खोलकर विभिन्न एडेड स्कूलों के 50 शिक्षकों को सादे पास बांटे। सोमवार को शिक्षकों ने पास जमा करा दिए। जिन पर डीएम के हस्ताक्षर कर दिए और शिक्षकों को ड्यूटी पर लगा दिया

About Post Author

आप चूक गए होंगे