तेल कंपनियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, रसोई गैस सिलिंडर में 25 रूपये की बढ़ोतरी, दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल अपने उच्चतम स्तर पर

सर्दी के मौसम में सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता के पसीने निकाल दिए है। आज से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी की है। साथ ही रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हुआ है। दिल्ली और मुंबई में यह 694 रुपये से बढ़कर अब 719 रुपये का हो गया है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। वहीं डीजल की कीमत में 35 से 37 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल में भी 34 से 35 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

About Post Author