शेयर मार्केट पर ‘2021-22’ बजट का बड़ा असर, इंडिगो पेन्ट्स की शुरुआत रही शानदार

आम बजट 2021-22 का शेयर मार्केट पर काफी अच्छा प्रभाव दिख रहा है। मंगलवार सुबह शेयर मार्केट ने फिर से 50 हजार का आंकड़ा पार किया। इसी के साथ मंगलवार को ही इंडिगो पेन्ट्स ने भी शेयर मार्केट में शानदार शुरुआत की। स्टॉक पर इंडिगो पेन्ट्स 1117.50 रुपये की बढ़त के साथ 2607.50 रुपये पर पहुंच गया। इंडिगो पेन्ट्स ने 20 से 22 जनवरी के बीच तीन दिन की शेयर बिक्री में 1,176 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रारंभिक आईपीओ को 1,488 रुपये-1,490 रुपये के मूल्य बैंड के 117 गुना सब्स्क्राइब किया गया था। आईपीओ में कंपनी द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर और सिकोडिया कैपिटल इंडिया, इन्वेस्टमेंट्स IV, एससीआई इनवेस्टमेंट वी, और प्रमोटर हेमंत जालान द्वारा बिक्री के 5.84 मिलियन इक्विटी शेयर भी इसमें शामिल हैं।
इंडिगो पेन्ट्स ने शेयर ब्रिकी की शुद्ध 150 करोड़ रुपये तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार के लिए आवंटित किए जाने का प्रस्ताव सामने रखा है। अन्य 50 करोड़ रुपये टिनिंग मशीन खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं 25 करोड़ रुपये कंपनी के पुर्नभुगतान या कार्पोरेट मामलों के लिए रखे जाएंगे।
भारत की 5 वीं सबसे बड़ी पेन्ट कंपनी इंडिगो पेन्ट्सके पास 30 सितंबर 2020 तक जोधपुर (राजस्थान), कोच्चि (केरल) और पुदुक्कोट्टई (तमिलनाडु) सहित तीन मैन्युफैक्चरिंग साइट्स थीं। कंपनी भारत के 27 राज्यों और 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने सामान बेंचती है। इंडिगो पेन्ट्स सालाना 101,903 लीटर पेन्ट, 93,118 टन पुट्टी और पाउडर पेन्ट का उत्पादन करती है।

About Post Author