अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का पद छोड़ने का एलान, कहा- पत्रकारिता सहित दूसरे परोकारी कामों पर दूंगा ध्यान

ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने वाली अमेजन के सीईओ के तौर पर काम करने वाले जेफ बेजोस ने अपने पद से हटने का एलान कर दिया है। इस साल के आखिरी तक वह अपना पद छोड़ देंगे। जेफ बेजोस की जगह पर अमेजन वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह खबर चौकाने वाली है क्योंकि अमेजन के मुनाफे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि कोरोना काल में लोगों ने सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी की है। बेजोस ने कहा है कि अब वह वन डे फंड और बेजोस अर्थ फंड के अलावा अंतरिक्ष अन्वेषण और पत्रकारिता समेत दूसरे अन्य व्यावसायिक कामों पर ध्यान देंगे। बता दें कि जेफ बेजोस की उम्र 57 साल है और अपने गैराज से उन्होंने अमेजन की शुरुआत की थी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे