आम बजट में चुनावी राज्यों और किसानों के साधने की कोशिश, इलेक्ट्रॉनिक सामान होंगे महंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोरोना काल के बीच 2021-22 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में कई बड़े एलान किए। जिन राज्यों में इस साल चुनाव होने है उन स्टेट को वित्त मंत्री ने निराश नहीं किया। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम के लिए वित्त मंत्री ने जमकर पैसा दिया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि सेक्टर के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये के बजट का एलान किया, जिसमें पिछले साल के मुकाबले इजाफा किया गया। संसद में बजट पेश करत हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट मुश्किल हालात में तैयार किया गया है। दूसरी तरफ आम करदाता को टैक्स में कोई नई छूट नहीं। इसी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगा हो गया है। स्टील और लोहे उत्पाद को सस्ता कर दिया गया है।

About Post Author