टी नटराजन ने रचा इतिहास, एक ही दौरे पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय बने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट की शुरूआत आज से हो गई है, टीम इंडिया इस मैच में काफी बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। तमिलनाडू के 29 वर्षीय गेंदबाज टी नटराजन को टेस्ट टीम में पहली बार खेलने का मौका मिला। इसी के साथ ही नटराजन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के साथ पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है जिन्होंने सबसे कम दिनों में क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में पदार्पण किया है, इससे पहले यह कारनामा वर्ष 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पीटर इंग्राम कर चुके हैं जिन्होंने मात्र 12 दिन के अंदर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया था और साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाड़ी एजाज़ चीमा ने महज़ 15 दिन और न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवॉल ने 17 दिनों में ऐसा कर इतिहास रच दिया था। 2013 में दक्षिण अफ्रीका के काईल ऐबॉट ने ऐसा करने के लिए मात्र 16 दिन लिए थे, फिर वर्ष 2020 में जिम्बावे के चार्लटन शुमा ने मात्र 18 दिनो में ऐसा किया था।

About Post Author

आप चूक गए होंगे