चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में प्लेंइग 11 को लेकर बड़ी समस्या

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाना है, मैच से पहले टीम इंडिया में प्लेंइग 11 को लेकर समस्याऐं बढ़ती नजर आ रही है, मिडिल ऑडर और गेंदबाजी क्रम को लेकर टीम मेनेजमेंट और कप्तान अजिंकिया रहाणे काफी चिंतित है। टीम इंडिया के मिडिल ऑडर की बात की जाए तो टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मि़डिल ऑडर बल्लेबाज हनूमा विहारी चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके है तो अब देखना यह होगा कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अपने मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज रिष्भ पंत को बतौर बल्लेबाज की भूमिका में मैदान पर उतारेगा, क्योंकि रिष्भ पंत ने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर काफी रन बटोरे थे और अपने टेस्ट करियर के तीसरे शतक से महज तीन रनों से चुके थे, रिष्भ की इन 97 रनों की पारी के चलते ही भारत को बढ़ोतरी मिली थी। अपनी इस पारी से रिष्भ चौथे टेस्ट में काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आने वाले हैं जिससे भारत को मध्यक्रम में काफी मजबूती मिल सकती है और रिद्धिमान साहा बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते है, गेंदबाजी क्रम पर नजर डाले तो भारत के पास चौथे टेस्ट के लिए एक भी अनुभवी गेंदबाज नही टेस्ट सीरीज के पहले मैच से गेंदबाजो की कमी खिल रही।

About Post Author