छह कोयला खदान के आबंटन का आवेदन जारी

आबंटन प्रकिया में 15 में से छह कोयला खदान का आवेदन मिला। इन कोयला खदानो को उपयोग कि वस्तु जैसे बिजली, लोहा, स्टील तथा कोयला बिक्री के लिए निर्धारित किया गया है। बिजली, लोहा तथा इस्पात (स्टील) जैसे अंतिम उपयोग वाले क्षेत्रों के लिए 15 कोयला खादों के आबंटन की प्रकिया शुरू की थी।

कोयला मंत्रालय द्वारा विचार किया जा रहा है कि आवेदन के मुल्यांकन के आधार पर छह खदानों को दुर्गापुर दो तराईमार/दुर्गापुर दो सरैया, मंदाकिनी, उत्कल सी, सुगिया क्लोज्ड माइन और तोकिसुद नार्थ मे अल़ॉट किया जाए। इन खदानों के आने से हमारा देश के कोयला उत्पादन में 50 लाख टन का इज़ाफा होगा। इससे उद्योग की आयातित कोयले पर निर्भरता कम होगी।

About Post Author