आर्थिक मंदी के निपटारे के लिए तत्काल रूप से ठोस कदम उठाए भारत : आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि जिस गहरी आर्थिक मंदी से देश गुजर रहा है, उससे बचने के लिए भारत सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

आईएमएफ के अनुसार भारत की आर्थिक सस्ती चक्रीय है। आईएमएफ के द्वारा सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के निदेशकों ने कहा है कि हाल ही के कुछ वर्षों में भारत के तेज आर्थिक विकास से करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। 2019 के पहले छह महीनों में कई कारणों से भारत में आर्थक मंदी जारी है।
आईएमएफ के एशिया प्रशांत विभाग में भारत के लिए मिशन प्रमुख रानिल सलगादो के मुताबिक, भारत इन दिनों विकास दर में सस्ती की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा हम अभी तक इसे ढांचागत ना मानते हुए चक्रीय ही मानते हैं। हालांकि, हमें लगता है कि वित्तीय क्षेत्र के कारण, जैसा हमने पहले सोचा था, सुधार उतनी तेज़ी से नहीं होगा। यह एक बड़ी समस्या है।
आईएमएफ के निशकों ने स्वस्थ आर्थिक प्रबंधन को जारी रखने का भी आह्वाहन किया है।

About Post Author