2018-19 में 74 फीसदी हुई बढ़ोतरी, बैंकों में 71 हजार करोड़ के फ्रॉड :आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों में 71 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों में 71 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड हुआ। 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में करीब 74 फीसदी ज्यादा फ्रॉड हुआ। 2017-18 साल के बिच में 41,167 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ था।
धोखाधड़ी से बैंकों के 71,543 करोड़ डूबे:
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार बैंकों के साथ की गई धोखाधड़ी में 71,543 करोड़ रुपये डूब गए है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है की धोखाधड़ी के जो केस बैंकों ने दर्ज किए हैं उनमें भी इजाफा हुआ है। 2018-19 में जहां 6801 केस दर्ज हुए है, वहीं 2017-18 में यह संख्या 5916 थी। जहां बड़े फ्रॉड की संख्या में निजी बैंकों में 30.7 फीसदी रहा, वही सरकारी बैंकों में 91.6 फीसदी और विदेशी बैंकों में 11.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कृषि क्षेत्र में कर्ज माफी से बढ़ेगा एनपीए
रिजर्व बैंक ने बताया कि 2019 में कृषि क्षेत्र के कर्ज में एनपीए बढ़ा है, जो 2020 के शुरु के छह महीनों में भी जारी रहेगा। इस पर सबसे ज्यादा असर उन राज्यों में होगा जहां 2017-18 और 2018-19 में किसानों के कर्ज माफ किए हैं।

About Post Author