शेयर बाजार में दूसरे दिन भी मामुली बढ़त से हुई शुरूवात

आज शेयर बाजार में खास तेजी देखने को नहीं मिली है। सेंसेक्स 27.21 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 40,514.64 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी की बात करें तो 3.45 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,940.95 के स्तर पर खुला है।

सोमवार को सेंसेक्स 42.48 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 40,483.43 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 15.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,936.95 के स्तर पर खुला था।
आई टी, मेटल और रियल्टी सेक्टर लाल निशान पर खुले। वहीं ऑटा फार्मो, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी जैसे सेक्टर हरे निशान पर खुले।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया का स्तर 71.96 रहा है। वही पिछले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

About Post Author