गणेश चतुर्थी के पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द समेत तमाम दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी है। इस बार कोरोना के चलते कई नियमों को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को मनाया जा रहा है। कोरोना के चलते देशभर में कोविड प्रोटकोल का ध्यान रखते इस पर्व को मनाने की अनुमति दी गई है। इस वजह से पंडालों में कम भीड़ देखी जा रही है।
ट्विट कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने देश को बधाई देते हुए लिखा, “गणपति बप्पा मोरया ! गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि विघ्नहर्ता गणेश कोरोना के खिलाफ हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और सभी को सुख और शांति का आशीर्वाद दें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विट कर देश को शुभकामनाएं देते हुए लिखा,”आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर सभी के जीवन में सुख,शांति,सौभाग्य और स्वास्थ्य लाए। गणपति बप्पा मोरया।”
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।

About Post Author