क्रुणाल पंड्या के बाद श्रीलंका में भारतीय टीम के दो और खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटीव

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पहले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटव होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था और उनके संपर्क में आए खिलाडीयों को टीम होटल में बाकी सभी खिलाड़ियों से दूर ठहरा दिया गया था। क्रुणाल के कोरोना संक्रमित आने के बाद अब टीम के 2 और खिलाडी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटीव पाए गए हैं। बता दें की ये दोनों ही खिलाडी उन खिलाडियों में से हैं जो क्रुणाल के संपर्क में थे। भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आए सभी खिलाडियों को बाकी खिलाडियों से दूर कर दिया गया था। क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आने से कई टीम के कई मुख्य खिलाडी सीरीज के अगले दोनो मुकाबले नहीं खेल पाए थे जिसके कारण भारतीय टीम को अगले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पडा और श्रीलंका ने दोनों मुकाबले में जीत हासिल कर टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

About Post Author