कोरोनावायरस महामारी की वजह से एशिया कप रद्द

कोरोना महामारी का आतंक पूरी दुनिया में जारी है। इसका काफी गहरा असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक इस साल श्रीलंका में जून महीने से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। अब इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा। टूर्नामेंट रद्द होने की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने दी है और टूर्नामेंट रद्द करने के कारण को कोरोना महामारी बताया है। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को कोरोना के चलते आधे सीजन में ही स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल को इसलिए स्थगित किया गया था क्योंकि कई टीमों के खिलाड़ी बायो बबल में रहने के बावजूद भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का रद्द होना टीम इंडिया के लिए कोई अच्छी बात नहीं है के क्योंकि भारतीय टीम को इसी साल जुलाई महीने में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां भारत को श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी–20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम का दौरा रद्द हो सकता है। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कहा है की वो वनडे और टी–20 श्रृंखला का आयोजन कर लेंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे