केन्या में अमेरिकी सैन्य बेस पर आतंकी हमला, आतंकी संगठन अल शबाब ने ली जिम्मेदारी

आईआईएमटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा। अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब ने केन्या के लामू काउंटी में अमेरिकी संयुक्त सैन्य अड्डे पर हमला किया है। हमला करने के बाद अल-शबाब ने इसी जिम्मेदारी ली है। लामू के आयुक्त इरुंग मचारिया ने बयान दिया है कि सैन्य अड्डे पर हमला हुआ था लेकिन सैनिकों ने उन को खदेड़ दिया है।

हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं। दूसरी तरफ अल-शबाब ने कहा है कि हमारे लड़ाकों ने दुश्मन के सैन्य अड्डे में घुसकर ध्वस्त करने के साथ उसके एक हिस्से पर कब्जा भी कर लिया है। यह संगठन सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से भगाने के बाद भी आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। बता दें कि लामू काउंटी में स्थित इस सैन्य अड्डे का यूज अमेरिका और केन्याई सेना संयुक्त रूप से करते हैं।

About Post Author