कुंडली से लेकर पलवल तक किसानों ने केएमटी एक्सप्रेसवे को किया जाम, कई टोल प्लाजा पर गाडियों ने बदला रूट

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के आज 100 दिन पूरे हो गए। इस मौके पर आज किसानों ने दिल्ली से सटे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे यानी केएमपी एक्सप्रेसवे को 5 घंटे जाम करने का एलान किया। इस दौरान कई जगह किसानों ने एक्सप्रेसवे को जाम किया। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के सिरसा टोल प्लाजा पर भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनेक किसानों ने हाईवे को जाम किया। इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाने के साथ तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन गौतम बुद्ध नगर के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि किसानों की तरफ से हाईवे की एक लेन पर पूरी तरह से खोला गया है। वहीं कई जगह से खबर आ रही है कि हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

About Post Author