कर्नाटक नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, 10 में से 7 सीटों पर कांग्रेस ने मारी बाज़ी

कर्नाटक में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव में करारी मात मिली है। जिन 10 स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे, उनमें से 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है जबकि भाजपा को सिर्फ एक जगह ही जीत मिली है।
निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कर्नाटक कांग्रेस में खुशी का माहौल है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इस जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। कांग्रेस की इस जीत पर डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया, ’10 शहरी निकायों में हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बीजेपी सिर्फ एक पर जीती है। कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताने और बीजेपी को उसके कुशासन पर सजा देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देता हूं। कुल मिलाकर कांग्रेस ने 119 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 56 और जेडी(एस) ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है।’
उन्होंने आगे कहा कि यह जाश मानने का वक़्त नहीं है। इस परेशानी के समय में हम जानता कि मदद करने की हर संभव कोशिश करेंगे। ‘ मैं कर्नाटक में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करता हूं कि किसी भी तरह का जश्न ना मनाएं। यह नेशनल हेल्थ इमरजेंसी का दौर है और इसमें अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए जनता की मदद में जुटे रहें।’

About Post Author