बीते 24 घंटो में कोरोनाकाल के टूटे सभी रिकॉर्ड, 4 लाख से ज़्यादा नए कैसे आए सामने

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटो में कोरोनाकाल की शुरुआत से अबतक के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। 4 लाख से ज्यादा मरीज सामने आने के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 32 लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हजार 993 मरीज सामने आए हैं, जबकि 3523 लोगों ने जान गवां दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक सामने कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गए हैं, जिनमें से 2 लाख 11 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 मरीज कोरोना बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 32 लाख 68 हजार 710 है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे