ओप्पो ने ए-सीरीज का नया 5 जी स्मार्टफोन ए54 यूरोप में किया लॉच, जल्द ही भारत में उपलब्ध होने की संभावना

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने ए-सीरीज का नया हैंडसेट ओप्पो ए54 5G यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप और क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000 एम ए एच की बैटरी मिलेगी।
फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 219 यूरो यानी करीब 19,500 रुपये है। फैंटेस्टिक पर्पल और फ्लूइड ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाला इस फोन के भारत में लॉच के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
6.51 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले है और 1080 x 2400 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ इसमें वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड कलर ओएस 11 पर काम करता है।

About Post Author