एप्पल का फोल्डेबल आईफोन 2023 में हो सकता है लांच, सैमसंग होगी डिस्प्ले सप्लायर

एप्पल के फोल्डेबल आईफोन के लिए इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एप्पल ने अपने फोल्डेबल आईफोन के निर्माण का काम तेज कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल के फोल्डेबल आईफोन को साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
बात फोन के फीचर्स की करें तो 8 इंच के डिस्प्ले और क्यू एच डी प्लस रिजॉल्यूशन वाले इस फोल्डेबल आईफोन में सिल्वर नैनो टच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते फोन में लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। एप्पल पहले से ही सिल्वर नैनो टेक्नोलॉजी को अपने होमपोड के टच इंटरफ़ेस में इस्तेमाल कर रहा है। डिस्प्ले पैनल के लिए सैमसंग के अलावा निक्को के साथ भी बात चल रही है। साथ ही फोल्डेबल आईफोन की एसेंबलिंग के लिए ताइवानी कंपनी हों हाई से बात हो रही है। एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपने फोल्डेबल आईफोन के लिए 15 से 20 मिलियन यूनिट के शिपमेंट का टारगेट तय किया है।

About Post Author