अब वॉट्सएप पर भी मिलेगी वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी जानकारी, जानिए कैसे

अब वॉट्सएप पर भी मिलेगी वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी जानकारी, ये मोबाइल नंबर करेगा आपकी मदद।
आने वाले समय में घर बैठे वॉट्सएप की मदद से नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाया जा सकेगा। ऐसे में अगर आप वैक्सीनेशन कराने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको नजदीकी सेंटर के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए जिससे वैक्सीनेशन के दौरान आपको कोई दिक्कत न हो। वैक्सीनेशन ड्राइव भी अब शुरू हो गई है। ऐसे में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत घर बैठे वॉट्सएप की मदद से नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाया जा सकेगा। ऐसे में अगर आप वैक्सीनेशन कराने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको नजदीकी सेंटर के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए, जिससे वैक्सीनेशन के दौरान आपको कोई दिक्कत न हो। वॉट्सएप के हेड विल कैथकार्ट ने 1 मई 2021 को ऐलान किया था कि कंपनी हेल्थ पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसकी मदद से मैसेजिंग ऐप पर चैटबॉट्स से हेल्पलाइन को ऑपरेट किया जा सके। इस हेल्पलाइन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसी हेल्पलाइन से अब नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाया जा सकेगा।
कैसे नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का लगाएं पता सबसे पहले यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में +91 9013151515 सेव करना होगा, जो कि MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट से जुड़ा है। इसके बाद यूजर को इस नंबर से नमस्ते मैसेज टाइप करके भेजना होगा। इसके बाद चैटबॉक्स आपको ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देगा। इसकी मदद से आप अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी ले सकते हैं।

About Post Author

आप चूक गए होंगे