आईपीएल 2021: चेन्नई और हैदराबाद के बीच 23वां मुकाबला आज, क्या हो सकती है अनुमानित प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का 23वां मुकाबला बुधवार 20 अप्रैल यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरून जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाएगा। इस सीजन अब तक खेले गए सभी मुकाबले मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में ही खेले गए है और यह आज का मुकाबला दिल्ली में इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस सीजन में दोनो टीमों के अबतक के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो चेन्नई की टीम ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमे 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं हैदराबाद की बात करें तो उसने भी 5 मुकाबले खेले है जिसमे हैदराबाद ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत दर्ज की।
आज के मुकाबले के लिए दोनो टीमों की क्या हो सकती हैं अनुमानित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, इमरान ताहिर
सनराइजर्स हैदराबाद
जॉनी बेयरस्ट्रो, डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, जगदीश सुचित, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद

About Post Author

आप चूक गए होंगे