आईआईएमटी की छात्रा का युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए चयन

प्रियंका नेगी

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह की छात्रा प्रियंका नेगी का चयन युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2022-23 के लिए हुआ है। 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की छात्रा प्रियंका नेगी का चयन कई चरणों की कठिन प्रक्रिया के बाद हुआ है। प्रियंका नेगी आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से बीबीए की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मंयक अग्रवाल ने छात्रा के चयन पर कहा है कि यह खुशी के बात है कि पूरे उत्तर प्रदेश से आईआईएमटी की छात्रा सीपीएल अधिकारी के रूप में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2022-23 में भाग लेने के लिए नेपाल पहुंची है। इसी के साथ ही इस कार्यक्रम में देश के 16 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। नेपाल में होने वाले इस कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स भारत और इसके राज्यों की कला संस्कृति एवं वेशभूषा, खानपान से लोगों को अवगत कराएंगे। दूसरी तरफ नेपाल के कैडेट्स भी भारत के कैडेट्स को नेपाली कला-संस्कृति से परिचय कराएंगे। युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 21 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होगा। प्रियंका नेगी को लेकर कर्नल देव सोनी का कहना है कि कॉलेज स्तर पर छात्रों को एनसीसी के लिए काफी प्रोत्साहित किया जाता है। यह उसी का परिणाम है कि छात्रा का चयन नेपाल जाने के लिए हुआ है। वहीं कॉलेज में एनसीसी की सीटीओ तनु शर्मा का कहना है कि कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के संबंधों में मजबूती कायम होगी।

About Post Author

आप चूक गए होंगे