दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कार्यकर्ताओं को दिए मास्क के पैकेट, शहर में होगा वितरण

राजतिलक शर्मा
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को दादरी विधायक तेजपाल ने ग्रेटर नोएडा के बूध अध्यक्षों को शहर में मास्क बाटने के लिए दिए। इस मास्क को शहर के हर एक सेक्टर में बांटा जाएगा। विधायक तेजपाल के साथ मंडल अध्यक्ष महेश चंद्र ने भी बूध अध्यक्षों से मुलाकात की। इस दौरान तेजपाल नागर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बहुत ही ईमादारी से लोगों की सहायता कर रहे हैं। कोरोना से जंग के लिए समाज के लोगों को भी सामने आना होगा, तभी हम सब मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं। दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा भाजपा महामंत्री गजेन्द्र दत्त डाबरा ने अल्फा-1 और अल्फा-2 सेक्टर में लोगों को मास्क दिए। वहीं इस मौके पर बूथ अध्यक्ष धर्म कुमार शर्मा, नीरज चौधरी, राजकुमार, जितेंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे।