राज्य के युवा दूसरे धर्म में शादी न करेः सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा

राजतिलक शर्मा। (ग्रेटर नोएडा) असम के गोलाघाट में सोमवार के दिन एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू पत्नी और अपने सास-ससूर की हत्या को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वसरमा का कहना है कि अगर राज्य के युवा दूसरे धर्म में शादी करेंगे तो इस तरह लव जिहाद के नाम पर कत्ल कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही उन्होंने युवाओं को लक्ष्मण रेखा पार न करने की भी सलाह दे डाली। गौरतलब है कि सोमवार को नाजीपुर रहमान बोरा ने के एक मुस्लिम युवक ने अपनी 24 साल की पत्नी संघमित्रा घोष और उसके पिता संजीव घोष और माता जूनू घोष की हत्या कर दी। इसके बाद अपनी बच्ची को लेकर थाने पहुंच गया। कुमारपट्टी इलाके में दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड ने पूरे असम को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने बताया कि बूढ़े माता-पिता ने अपनी बेटी को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आरोपी रहमान बोरा ने चाकुओं से गोदकर तीनो की हत्या कर दी। हत्यारा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता से मैकेनिकल इंजीनियर है और उसी इलाके का रहने वाला है। दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री सरमा का कहना है कि लव और जिहाद एक साथ नहीं चल सकते हैं। जब दूसरे धर्म में हुई शादी के बाद एक पक्ष अपने पार्टनर को धर्म बदले के लिए दबाव डालता है और उससे यातनाएं देना शुरू करता है तो परेशानिया शुरू हो जाती है। इसके बाद लव की जगह जिहाद ले लेता है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी ने 2020 में फेसबुक के माध्यम से हिंदू बनकर लड़की से दोस्ती बढ़ाई।

About Post Author