योगी सरकार ने दीवाली में दिया बड़ा गिफ्ट, पेट्रोल औऱ डीजल में 12 रुपए की कमी

यूपी सरकार ने डीजल पेट्रोल पर कम किए 12 रुपए

यूपी सरकार ने डीजल पेट्रोल पर कम किए 12 रुपए

उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीवाली पर जनता को बड़ा उपहार दिया है। दरअसल इस पावन अवसर पर सूबे की सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर 12 रुपए कम कर  दिए है। बीते दिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था।

सीएम योगी ने केंद्र के फैसले के बाद तत्काल अपना निर्णय जारी कर दिया है। बुधवार को पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इसके कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी वैट में कटौती की घोषणा की।

सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये का वैट घटाया। इस तरह देखें तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की छूट को मिलाकर दोनों की कीमतें 12 रुपये तक कम हो गईं। सरकार की ओर से राहत देने से पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 106.96 प्रति लीटर थी, जबकि डीजल के कीमत 96.91 प्रति लीटर थी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस मुद्दे पर हम विचार कर रहे थे। ये तय किया गया था कि राज्य सरकार इस मसले पर पहले केंद्र सरकार के फैसले तक इंतजार करेगी।  

About Post Author