नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन करेंगी महिला पहलवान पंचायत, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

दीपक झा। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महीला पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। महीना भर होने को है। लेकिन अभी तक वो अपनी मांगों के लेकर डेट हुए हैं। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ़्तारी को लेकर धरने पर बैठी हैं। इसी बीच प्रदर्शन को लेकर हरयाणा के रोहतक में पंचायत का आयोजन हुआ, और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। आपको बतादे, तो खाप पंचायत में यह फैसला निकल कर सामने आया।

जो 28 मई यानी जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन होगा। उसी दिन दिल्ली के जंतर- मंतर पर महीला पंचायत करने का दिन मुकर्रर किया गया। बैठक काफी देर तक चली। ऐसा माना जा रहा है 28 मई को जब संसद भवन का उद्घाटन हो रहा होगा, तो उस समय महीला पहलवान पंचायत में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो वह आगे संसद भवन को घेरने की तयारी में हैं। देश की जानी मानी महिला पहलवान साक्षी मल्लिक उनके पति सत्यव्रत कादियान के साथ महापंचायत में शामिल हुए थी। जबकि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, जैसे अन्य पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। 28 मई को जब संसद भवन का उद्घाटन हो रहा होगा, तब वह महीला पहलवान महीला पंचायत लगाएंगी। आपको बतादे, तो पंचायत में चार बड़े फैसले पर समहती बनी। जंतर मंतर से इंडिया गेट तक केंडल मार्च निकाल जाएगा। जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानो के इस फैसले का स्वागत किया है। खाप पंचायतों ने कहा आप जब हमे आवाज देंगे हम 4 से 5 घंटो में आजाएंगे। पहलवान अभी भी ब्रजभूषण शरण के गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।

About Post Author