ऋतिक रोशन के रूमर्ड गर्लफ्रेंड के नया गाना का वीडियो वायरल

गाना
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन के रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद का नया गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर ऋतिक ने कमेंट कर जमकर तारीफ की है और प्यार बरसाया है। उनके इस कमेंट के बाद से दोनों के डेटिंग रूमर्स ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।
दरअसल,सबा आजाद ने अपना जो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उसमें वे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘गुपी गाइन बाघा बाइन’ का एक बंगाली गाना गाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने बताया कि बचपन में उन्होंने एल्बम का हर गाना सीखा था। हालांकि, तब उन्हें भाषा समझ में नहीं आती थी। सबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। वीडियो शेयर कर सबा ने कैप्शन में लिखा, “घर पर बीमार हूं और गाने के अलावा और कुछ करने की एनर्जी नहीं बची है। जब मैं छोटी थी तो मेरे माता-पिता ने मुझे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘गुपी गाइन बाघा बाइन’ के साउंडट्रैक के लिए कैसेट टेप दिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही मैंने इसे एक फेस्टिवल में देखा था। उस समय मैं बांग्ला बिल्कुल नहीं समझती थी। फिर भी यह बहुत जल्द मेरा पसंदीदा कैसेट टेप बन गया और मैंने एल्बम के हर गाने सीख लिए थे।”
सबा आजाद ने आगे लिखा, “हालांकि मुझे गानों का एक भी शब्द का मतलब नहीं पता होता था। संगीत के साथ यही खास बात है। भाषा बिल्कुल भी मायने नहीं रखती है, अगर यह आपको प्रभावित करती है, तो करती है। कुछ दिनों पहले जब एक शाम दोस्तों के साथ बैठकर मैंने यह गाना गाया तो मुझे समझ आया कि मुझे अभी भी ये सॉन्ग याद है। जैसे यह गानें कभी मेरे दिमाग से निकले ही नहीं थे। मेरे गले को क्षमा करें, मुझे रिकॉर्डिंग से पहले वार्मअप करना चाहिए था।”