उद्धव सरकार की बढ़ रही है मुश्किलें

उद्धव

उद्धव

अंकित तिवारी : उद्धव ठाकरे की आजकल मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। और इधर शिंदे ने किया 50 विधायकों के समर्थन का दावा। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि मेरे साथ शिवसेना के 40 विधायक हैं। जो शिवसेना सरकार से काफी नाराज हैं। मेरे पास कुल 50 विधायक हैं जो हमारे ऊपर भरोसा है। वह हमारे साथ जुड़ेंगे। शिंदे ने यह भी कहा कि जो बागी विधायक हैं उनको अवैध ठहराना गलत है। एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद से संजय रावत ने कहा पुष्पा स्टाइल में हम झुकेंगे नहीं।

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक पार्टी के बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने खुद को विधायक दल का नेता घोषित कर दिया है। उन्होंने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को एक चिट्ठी भेजि। जिसमें उनके समर्थन में 37 विधायक के हस्ताक्षर है। शिंदे कैंप को निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल चुका है। पांच निर्दलीय विधायक गुरुवार देर रात मुंबई में सूरत पहुंचे और गुवाहाटी रवाना हो गया। उधर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संजय राऊत शरद पवार अनिल देसाई और दिलीप पाटिल के बीच मीटिंग हुई है। मीटिंग के बाद संजय रावत ने कहा कि अब मनाने का समय खत्म। अब बागी विधायकों को निष्कासित किया जाएगा। अब हम बागियों को बताएंगे। उद्धव ने कहा कि अब हम हार नहीं मानेंगे ने संजय राउत ने पुष्पा स्टाइल में कहा कि हम झुकेंगे नहीं। महाराष्ट्र में सरकार हमारी बनेगी। हम विधानसभा में विश्वासमत जीत कर दिखलाएंगे। बागी विधायकों को हम अपना कार्यकाल पूरा कर के दिखाएगे और विकास के साथ पूरा करेंगे।

About Post Author