आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

आईआईएमटी कॉलेज

आईआईएमटी कॉलेज

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय खेत प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें शहर के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, एस्टर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, लायड इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, आईबीआई कॉलेज, पीआईआईटी कॉलेज, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ ला, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा सहित अन्य कई कॉलेज ने क्रीडा 2022 खेल प्रतियोगिता में बढ़ पढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान लेमन रेस, थ्री लेग रेस शतरंज, टेबिल टेनिस, खो-खो, बॅडमिंटन, 100 मीटर रेस, 50 मीटर वनलेग रेस टग ऑफ वार, चेस और करम सहित कई खेल प्रतियोगिता से 200 छात्र और छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। क्रीडा-2022 में 20 छात्र और 20 छात्राओं ने बाजी मारकर मेडल और प्राइस जीता। छात्रों को सम्मानित करते हुए आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है और वह मानसिक और शारारिक रूप से मजबूत होते हैं। एक दूसरे कॉलेज के बच्चों के साथ खेलने से छात्रों को कॉलेज का कलचर पता चलता है। इस मौके पर (आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय, डॉ. चंद्रशेखर यादव सहित कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।

About Post Author