आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

हनुमान जन्मोत्सव।

हनुमान जन्मोत्सव।

Lavi Fanshwal। आज यानी गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आज ही के दिन देश की हर गली में धूमधाम व हर्षोल्लास दिखाई देगा। हनुमान जन्मोत्सव हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हनुमान जन्मोत्सव एक हिंदू पर्व है। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। जिस के उपलक्ष में यह त्यौहार मनाया जाता है। धार्मिक पुराणों में कहा गया है, कि हनुमान जी आज भी जिंदा हैं। क्योंकि वह चिरंजीव हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी का जन्म झारखंड  राज्य के गुमला अजांन गांव की एक गुफा में हुआ था। हनुमान जी के पिता का नाम केसरी व माता का नाम अंजना था। हनुमान जी संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श का स्वरूप हैं। हनुमान जैसा मित्र हर कोई चाहता है। तथा राम के अधिक प्रिय होने की वजह से भी हनुमान जी हमारे पूजनीय व वंदनीय हैं। उनके प्रति श्रद्धा तो हर मनुष्य मात्र में अपने आप ही सहज उठती है। इसलिए भी हर मनुष्य सोते- जागते राम के साथ हनुमान जी का भी स्मरण करता है। हनुमान जी के बाल स्वरूप की भी भारत में कई स्थानों पर पूजा अर्चना की जाती है। लोग कहते हैं बजरंगबली के बाल स्वरूप की पूजा करने से नकारात्मकता नहीं आती है। इसलिए भारतीय लोग हनुमान जी का दिन रात गुणगान करते हैं। गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी लोग सुबह उठकर ही पूजा-अर्चना में लग जाएंगे। इसके बाद कई स्थानों पर रैलियां भी निकाली जाएंगी। कुछ शहरों में हनुमान जी की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कल देशभर में धूमधाम रहेगी। हर कोई हनुमान जी की आस्था में डूबा रहेगा। हनुमान जी को सकारात्मकता लाने वाले भगवान की तरह माना जाता है, कि यदि हम किसी गलत उर्जा में हैं, या कोई नकारात्मक उर्जा हमारी तरफ आ रही है। उस समय पर हम हनुमान जी का नाम ले सकते हैं, क्योंकि पवनपुत्र के नाम भर से ही नकारात्मकता चली जाती है और चारों तरफ अच्छी ऊर्जा  प्रकाशमय हो जाती है।

About Post Author