इंतजार खत्म, भाईजान की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

काजल पाल।फिल्म ,किसी का भाई किसी की जान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के खास अवसर पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है ।फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है ।फिल्म में कई मशहूर स्टार कास्ट है जैसे -‘शहनाज गिल’,’ जस्सी गिल’,’ राघव जुयाल’, ‘पलक तिवारी’ आदि जैसे मशहूर कलाकार फिल्म में अपनी बखूबी किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर फैंस काफी उत्सुक है कि कब यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा बेचैन हो गए हैं। सलमान खान को हमेशा से ही जनता का असीम प्रेम मिलता आ रहा है ,चाहे वह उनकी फिल्म टाइगर ज़िंदा है, जय हो या फिर सुल्तान ही क्यों ना हो, सलमान खान अपनी गुड एक्टिंग से अपने फैंस को हमेशा खुश कर देते हैं ।वह अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं जाने देते। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के 5 गाने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत प्रेम बटोर रहे हैं व इस फिल्म के सारे गाने काफी ट्रेंड कर रहे हैं । आशा है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी ब्लॉकबस्टर हिट जाएगी।