बेकाबू होकर पलटा तेल का टैंकर, एक लड़की जलकर हुई खाक, 37 लोग झुलसे

छाया सिंह। खरगोन में आज बुधवार सुबह लगभग 5:30 बजे पेट्रोल-डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामवासियों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान टैंकर में भयानक विस्फोट हो गया और देखते ही देखते उसने वहां मौजूद भीड़ को अपने कब्जे में ले लिया। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद यह विस्फोट हुआ। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक स्थानीय युवती जलकर ख़ाक हो गई जिससे उसके शरीर का केवल हड्डी का ढांचा ही शेष रह गया। जबकि वहां उपस्थित 22 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमें से 7 कम उम्र के बच्चे बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद से ही टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर मोके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त टैंकर BPCL का था जोकि झिरनिया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 8 लोग गंभीर हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।घटना का पता चलते ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर लोगों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। घटना को लेकर BPCL के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीम खंडवा से रवाना हो चुकी है। वे पूरे मामले की जांच करेंगे।

About Post Author