गोकशी को लेकर राजस्थान में तनाव, हनुमानगढ़ में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान में तनाव

राजस्थान में तनाव

अंकित कुमार तिवारी। उदयपुर में ईद के दिन हुई गोकशी को लेकर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गाव वालों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद विवाद और भी गहरा हो गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, साथ ही संदिग्धों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने हनुमानगढ़ में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। वहीं पुलिस ने 45 लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिले के चिड़ियागांधी गांव में ईद के दिन गाय को काटा गया था। जिसकी पुष्टि एफएसएल की रिपोर्ट में भी हुई है। इसके बाद से यहां धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार को आंदोलनकारियों को धरना स्थल से खदेड़ने के बाद माहौल बिगड़ गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन गाव वालों ने दोपहर के समय गोकशी के विरोध में रैली निकाली तो पुलिस ने बल प्रयोग किया जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस का कहना है कि रैली निकालने के दौरान धारा-144 का उल्लंघन हुआ। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लेते हुए 45 लोगों को गिरफ्तार किया और साथ ही 43 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान के करौली, जोधपुर के बाद अब हनुमानगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है। इससे पहले करौली में उस समय कर्फ्यू लगाया गया जब दो समुदाय एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद करौली में भी इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। वहीं उदयपुर में कन्हैयालाला की हत्या के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि उदयपुर घटना का असर इतना था कि पूरे देश में तनाव पैदा हो गया।

About Post Author

आप चूक गए होंगे