दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज में टीम इंडिया की शानदार वापसी

भारत
अनुराग दुबे : भारत के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पिछले दिनों खेले गए क्रमश: दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। बीते मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज ने पहले मैच में 23 और दूसरे मैच में एक रन बनाया था। इसके बाद एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी क्षमता पर सवाल उठने लगे थे। आलोचकों ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने 35 गेंद में 57 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। इस पर ऋतुराज ने कहा कि शुरुआती दो मैचों में गेंदबाजों को विकेट से मदद मिल रही थी। पहले बल्लेबाजी करने पर गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी, लेकिन तीसरे मैच में विकेट अच्छा था। गेंद सही तरीके से बल्ले पर आ रही थी। इस वजह से उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला।
उन्होंने अपने अंदर कुछ भी नहीं बदला, उनकी सोच, खेलने का तरीका सब कुछ हमने बदल दिया था। गेंदबाजों ने भी तीनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों को अपने नाम किया था। कल (मंगलवार) को खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्झशतक जड़ा, ईशान किशन, हार्दिक पांडया और श्रेयस अय्यर ने स्कोर बोर्ड पर बहुमुल्य रन जुटाए। गेंदबाजी की बात करें तो यजुवेन्द्र चहल ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की।