लखनऊ में स्कार्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक ही परिवार को चार लोगों की मौत


राजतिलक शर्मा। (ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं टक्कर लगने के बाद कार सवार ने गाड़ी को रोका नहीं बल्कि करीब 100 मीटर से अधिक उनको घसीटते हुए ले गया। इसके बाद स्कार्पियों पेड़ से टकराकर रूक गई। इस हादसे में परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला लखनऊ के अलीगंज स्थित गुलाचीन मंदिर के पास का है। सूचना मिलने पर विकास नगर के एसएचओ शिवानंद मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूटी में फंसे दंपति और 2 बच्चों को निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दंपति और बच्चों को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो टेढ़ी पुलिया की ओर से आ रही थी। गुलाचीन मंदिर से करीब 100 मीटर पहले स्कूटी में टक्कर लगी। स्कूटी सवार सभी लोग स्कार्पियो के नीचे आ गए। पुलिस ने स्कूटी नंबर और मोबाइल की मदद से चारों की पहचान की। मृतकों की शिनाख्त राम सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान देवी के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्कार्पियो के नंबर के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है। हादसे के वक्त स्कार्पियो में कौन और कितने लोग मौजूद थे। पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने का केस मानकर भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, राम सिंह, अलीगंज में ही नौकरी करता था। मंगलवार रात को चारों लोग स्कूटी से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मारी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

About Post Author