रक्षाबंधन और ओणम पर राहत, घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता

लवी फंसवाल। रक्षाबंधन और ओणम पर महंगाई झेल रही जनता को केंद्र सरकार ने राहत दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर यह राहत दी है। गैस सिलेंडर के सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये से अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये तक की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया है।
मोदी सरकार ने सभी ग्रहणीयों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक , मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 100 से 200 रुपये की बड़ी कटौती का एलान करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देती है। वहीं, आपको बता दें कि,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का एलान कर चुके हैं। जिससे केंद्र सरकार पर दबाब बढ गया है। जिसको मद्देनजर नजर रखते हुए सरकार अब यह कटौती करने जा रही है। इसके साथ ही सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम भी कम करने का एलान कर सकती हैं।