डब्ल्यूपीएल के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल को हराया

शालू चौहान

डब्लूपीएल के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल को हराया

शालू चौहान
रविवार शाम हुए WPL 2024 के फाइनल मुकाबले आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल को हरा दिया। फाइनल मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी पूरी टीम 113 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें कप्तान मेग लेनिग ने 23 रन बनाए, जिसमें 3 चौके भी शामिल रहे। वहीं शेफाली वर्मा ने 27 बॉल में 44 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने दो चौके व तीन छक्के जड़े। उसके बाद पूरी टीम मात्र 49 रन ही बना पाई। RCB की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट्स झटके। इसी के साथ ही पाटिल ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 13 विकेट अपने नाम किए। उन्हें इसके लिए पर्पल कैप होल्डर से नवाजा गया। दूसरी ओर आरसीबी ने 113 रन का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जिसमें आरसीबी की कप्तान स्मृति माधना ने 31, सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए। तथा एलिसा पैरी 35 रन और ऋचा घोष भी 17 पर नाबाद रही।

About Post Author

आप चूक गए होंगे