राजामौली की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई

राजामौली
निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस फिल्म ने 2 दिन में ही 370 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म 2 दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म भी बन गई है। मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘RRR’ ने दूसरे दिन (शनिवार) 114.38 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग-डे पर 257 करोड़ रुपए की वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में अब तक 371.53 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
मनोबाला विजयबालन ने यह भी बताया कि राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट की यह फिल्म तीसरे दिन यानी रविवार को भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिन में करीब 500 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर सकती है। मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताया है। बता दें कि, एसएस राजामौली की ‘बाहुबली-2’ ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 217 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से ‘RRR’ ने पहले दिन ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
वहीं तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘RRR’ के हिंदी वर्जन ने इंडिया में दूसरे दिन 23.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 20.07 करोड़ का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 2 दिन में अब तक 43.82 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। तरण ने यह भी बताया कि फिल्म का हिंदी वर्जन फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिन में करीब 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर सकता है। इस फिल्म को 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है।