आईआईएमटी कॉलेज समूह में जल धन यात्रा को लेकर कार्यक्रम

आईआईएमटी कॉलेज समूह में शुक्रवार को VLCT की संस्थापिका डॉक्टर वसंता लक्ष्मी द्वारा जल संरक्षण और संवर्धन के संदेश को एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा नेता सुनील भराला ने भाग लिया। जल धन यात्रा को लेकर सुनील भराला ने कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों में पानी के संरक्षण के लिए जागृति पैदा करना है। अगर धरा पर पानी को बचाना है तो इसके लिए जन-जागरण करने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर-घर पानी पहुचाने के लिए काफी काम किया साथ ही पानी के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सरकार की तरफ से कई प्रोग्राम चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश का भविष्य( छात्र) जल को बचाने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर छात्रों ने नाटक के द्वारा कई प्रस्तुति दी। इस दौरान वसंता लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट व यात्रा संयोजक डॉक्टर वसंता लक्ष्मी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आईआईएमटी कॉलेज समूह के हजारों छात्रों ने पानी को बचाने के लिए शपथ ली। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा कश्मीर से शुरू होकर जल सरक्षण का संदेश लेकर जल धन यात्रा कन्याकुमारी तक जाएगी और इसका समापन वाराणसी में किया जाएगा। यात्रा के दौरान हम 22 राज्य और 75 जिले और 5000 से ज्यादा गांव में जल सरक्षण और संवर्धन का संदेश देंगे और वाराणसी में इसका समापन होगा। इस यात्रा के साथ 750 से ज्यादा सामाजिक संगठन भी जुड़े है जो अपने अपने राज्य में इस यात्रा को सफल बनाने में हमारा सहयोग कर रहे हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि और जिला स्तर पर जल के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले नागरिकों के उत्साहवर्धन के लिए जल योद्धा अवार्ड दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए को जबाव देना है। जल की बर्बादी को रोकना एक का काम नहीं है हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तभी पानी को बचाया जा सकता है। एक समय ऐसा आ सकता है कि लोगों के पास पैसा तो होगा लेकिन खरीदने के लिए पानी नहीं होगा। दूसरी तरफ कार्यक्रम में मानव अधिकार सुरक्षा संघ के संस्थापक राजयोगी आचार्य श्री आनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि कल के बारे में सोचना और उस पथ पर चल देना एक बहुत बड़ी बात है। वसंता लक्ष्मी चेरिटेबल ट्रस्ट ने जल का बचाने के लिए कदम आगे बढ़ा दिया हैं अब हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपने-अपने स्तर पर जल को बचाए क्योंकि जल के बिना जीवन नहीं है। इस मौके पर कॉलेज समूह के सभी डॉयरेक्टर, फैक्लटी और स्टाफ के अनेक लोग मौजूद रहे।

About Post Author