राजस्थान के झुंझुनूं में फाइनेंस ऑफिस में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कस्बा पिलानी स्थित भारत फाईनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में 2 लाख 62 हजार 730 रुपए की हुई लूट के मामले में पुलिस ने 2 लूटेरों क्रमश: प्रदीप कुमार पुत्र रामनिवास जाट और अजीत कुमार उर्फ जीतु को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे फिलहाल बापर्दा रखा गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 29 सितम्बर को नेमीचंद पुत्र जगदीश प्रसाद यादव हाल ब्रॉच मैनेजर भारत फाइनेंस पिलानी ने पुलिस थाना पिलानी पर रिपोर्ट दी कि 29 सितम्बर को 8 बजे प्रात: भारत फाइनेंस के ऑफिस में 2 अज्ञात लोग आकर अपनेआप को निधि फाइनेंस के कर्मचारी बताते हुये कहा, कि उन्हे इस कॉलोनी में किराये पर ऑफिस मिल जाएगा क्या ? तब उसने मनोज पीटीआई को कॉल किया और ऑफिस किराये के सम्बन्ध में बात की। उन्होंने कहा कि वे अभी इस सम्बन्ध में बताते है। उस समय हम दो ही कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे। जैसे ही वह खड़ा हुआ तो दो लूटेरो ने दोनों के सिर पर पिस्तोल लगा दी। आलमारी खोली तो उन्होंने कहा कि दूसरी वाली अलमारी खोलो तो दूसरी अलमारी में बैग में रखे दो लाख 62 हजार 300 रूपये डालकर ले गए और उन दोनो को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बपर्दा गिरफ्तारशुदा लूटेरा प्रदीप कुमार वर्तमान में धनराशी फाइनेंस प्राईवेट कम्पनी नारनौल में ब्रॉच मैनेजर का काम करता है तथा दूसरा लूटेरा अजीत कुमार उर्फ जीतू भी वर्ष 2016 से 2019 तक परिचित प्रदीप कुमार के साथ फाइनेंस में काम कर चुका है तथा वर्तमान में उसने बहादुरगढ़ हरियाणा में बिल्डिंग मैटेरियल का गोदाम कर रखा है। ।

About Post Author

आप चूक गए होंगे