प्रधानमंत्री मोदी का आज छोटी काशी का दौरा

प्रधानमंत्री
देश में एक तरफ ओमिक्रॉन के मामले बढ रहे हैं, तो दुसरी तरफ चुनावी माहौल भी गरमा रहा है ,आपको बता दें कि आगामी साल में देश के पाँच राज्यों में चुनाव होने को है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छोटी काशी कही जाने वाली मंडी में आएंगे। यहाँ पर उनका जनसभा है। हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के चार साल पुरे होने पर मंडी में मोदी का कार्यक्रम होना है ,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वहाँ पर एक बडा जनसैलाब उमड सकता है, बीते दिनों बिलासपुर में एक ही विधालय से 23 लडके कोरोना संक्रमित हुए थे। इधर मौसम साफ न रहने के अलर्ट भी हैं अगर मौसम साफ रहा तो मोदी का हेलिकॉप्टर सुबह करीब 10:00 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरेगा। कांगणीधार में लैंडिंग नहीं हो पाई तो नेर ढांगू या बहु तकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में हेलिकॉप्टर उतारा जाएगा। 11:00 बजे मोदी मंच पर पहुंचेंगे और 12:00 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 2,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं।