ओमिक्रोन संक्रमण से अमेरिका में कहर, संकर्मित बच्चों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी

ओमिक्रोन

ओमिक्रोन


ज्योति कुमारी

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने अमेरिका में धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण न्यूयॉर्क में 18 साल से कम आयु के बच्चों के हॉस्पिटल में भर्ती होने की सख्या 4 गुना तक बढ़ी हैं । पहले यह बताय़ा जा रहा था कि इस नए वेरिएंट का बच्चों पर खास असर नहीं पडेगा। अब सबसे ज्यादा बच्चों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। दुनियाभर में ये वायरस काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में ओमिक्रोन के कुल केस 578 हो गए हैं। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और नई दिल्ली से सामने आ रहे हैं। संक्रमण विदेश से आ रहे लोगों में ज्यादा पाया जा रहा है और जो लोग इनके संपर्क में आ रहे है उनको भी ओमिक्रॉन ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसकी गंभीरता को लेकर कई कई राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। सार्वजनिक जगहों पर सिर्फ वहीं लोग जा सकते हैं जिन्होंने कोरोना की दोनों खुराक ले ली हैं
वहीं कुछ बाजारों को तो 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए गए है। सरकार अब टीकाकरण पर जोर दे रही है। 18 साल से नीचे के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। डॉक्टरों और फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कर्मियों को दूसरे टीके के बाद बूस्टर डोज लगाया जाएगा। उनके बाद 45 वर्ष की आयु के लोगो को मिलेगा, ताकि उनकी इम्युनिटी पावर बढ़ सके और कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव हो सके।

About Post Author

आप चूक गए होंगे