लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट का एक आतंकी गिरफ्तार

बम

बम


अनुराग दुबे : 23 दिसंबर को हुए लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट में एक आदमी की मौत और 6 लोग घायल हो गये थे। आतंकीयों का मनसुबा कोर्ट में बडा हमला करना था लेकिन बम को सक्रिय करते समय बम बलास्ट हो गया। बम के बलास्ट होते हीं वहाँ भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन सुरक्षाकर्मियों को तुरंत मुस्तैद किया गया और स्थिति को समान्य किया गया। सुरक्षा वय्वस्था को मद्दे नजर रखते हुए, इस बलास्ट के पीछे के मास्टर माइंड को धर दबोचने के लिए हमारी खुफीया ऐजेंसियां सक्रिय हो गयी। खुफिया ऐजेंसियों के सतत् प्रयास से इस बलास्ट में सम्मिलित आतंकियों में से एक आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानि को धर दबोचा गया है। इसकी गिरफ्तारी जर्मनी से हुई है। जसविंदर सिंह पंजाब का रहने वाला है। भारत सरकार के अनुरोध पर जर्मनी पुलिस ने भारत को सौंपा है। जसविंदर सिंह सुरु से ही आतंकी गतिविधियों से जुडा हुआ है, वह कई अलगावादी गतिविधियों में सम्मिलित रहा है। जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उससे पुछताछ में पता लगा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया ऐजेन्सी ISI के इशारों पर काम करता था। जसविंदर “सिख फॉर जस्टिस” SFJ से जुडा हुआ है। ये एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह के करीब रहा है, उसके साथ मिलकर कई अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। ये पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी आइएसआइ के लिए काम करते हुए सीमा पार से हथियार और विस्फोटक पदार्थ लाने में मदद् करता था। साथ हीं ये कई अलगाववादी कार्यों में मास्टर माइंड का काम किया है। सीमा पार से हथियार लाने व आतंकवादि कार्यों को करने के चलते वह पहले से ही भरतीय खुफिया ऐजेन्सियों के राडार पर था और फिर लुधियाना घटना के बाद वह इनके हत्थे चढ हीं गया।

About Post Author