लॉरेंस बिश्नोई यूपी के एक बाहुबली नेता की करना चाहता था हत्या, मारने के लिए भेज दिए थे शूटर

लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। गैंग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक बाहुबली नेता को मारने का प्लान बना लिया था इसके लिए गैंग ने इस नेता की रेकी भी की थी। इसी के साथ ही चुनाव के दौरान गैंग के शूटर इस बाहुबली नेता को मारने के लिए भी पहुंच चुके थे। बाहुबली नेता की हत्या के लिए विश्नोई गैंग को अयोध्या के एक लोकक नेता और और एक बदमाश जो कि पुलिस की फाइल में एक हिस्ट्रीशीटर है का सहयोग मिला था। हालांकि यूपी में किसी की हत्या का यह मामला कोई चौकाने वाला नहीं है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग उत्तर प्रदेश में काफी समय से सक्रिय है। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग का नाम ज्याद सुर्खियों में आ गया। इस गैंग के शूटरों ने अभिनेता सलमान खान को मारने की भी रेकी की थी। अब दिल्ली पुलिस और एनआईए ने अपनी जांच में तेजी कर दी है। छानबीन के दौरान लखनऊ, अयोध्या, पूर्वांचल के कई जिलों और नेपाल बार्डर तक जांच की. जिसके बाद पता चला कि सात महीने पहले विधानसभा चुनाव के समय अयोध्या के एक हिस्ट्रीशिटर के लिए लॉरेंस गैंग ने रेकी की थी। यूपी विधानसभा चुनाव को दौरान बाहुबली नेता के मर्डर की सुपारी मिली थी। उसे मारने के लिए तीस कैलिवर के स्नैपर राईफल समेत कई आधुनिक हथियार मंगा लिए थे। हालांकि गैंग नेता को मारने में सफल नहीं हो पाया था। लेकिन गैंग ने बाहुबली नेता की रेकी कर हत्या का प्लान बना लिया था. इसमें अयोध्या के एक नाबालिग लड़के का नाम भी सामने आया है। इसका खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने और जांच तेज कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा सचिन बिश्नोई और मूसे वाला हत्याकांड का आरोपी कपिल पंडित यहां पर रूके हुए थे। इसी के साथ ही मुख्तार अंसारी के शूटर की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आ रहा है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे