IPL 2022 में खेल सकती हैं 10 टीमें, BCCI करेगी विचार-विमर्श

IPL 2022 में खेल सकती हैं 10 टीमें, BCCI करेगी विचार-विमर्श
सौरभ,आईआईएमटी न्यूज डेस्क, ग्रेटर नोएडा
IPL सीजन- 15 दर्शको के लिहाज से और रोमांचक होने वाला है। भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड की गुरूवार को होने वाली वार्षिक आम सभा बैठक में प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 10 टीमों के भाग लेने पर विचार करेगी। हालांकि 10 टीम को 2022 में खिलाया जाएगा, क्योंकि आईपीएल-2021 आयोजित होने में काफी कम समय बचा है।
कमेटी के ज्यादातर सदस्यों का मानना है कि नई टीमों को एक मजबूत टीम बनने के लिए काफी कम समय मिलेगा। दूसरी तरफ अप्रैल में होने वाले आईपीएल से पहले खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अब बहुत कम समय बचा है। इसलिए आगामी सीजन 2021 में आईपीएल केवल आठ टीमों के साथ आयोजित किया जाएगा।
वहीं बीसीसीआई ने IPL 2022 के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। जिसमें 10 टीमों के बीच 94 मैचों का आयोजन होगा, जो लगभग ढाई महीने तक चलेगा और साथ ही क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की प्रसारण राशि पर भी विचार विमर्श करना करेगी। क्योंकि इस समय बीसीसीआई 60 मैचों के आधार पर स्टार स्पोर्टस इंडिया से कुल 16,347.50 करोड़ रूपये का भुगतान करती है जो कि फिलहाल 2018-2022 के बीच की अवधि के लिए हैं। जब 94 मैचों का आयोजन किया जाएगा तो प्रसारण राशि में वृद्धि तय है। ऐसे में यदि अब 94 मैचों का आयोजन किया जाता है तो स्टार स्पोर्टस इंडिया IPL प्रसारण के लिए BCCI को कितना भुगतान करेगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे