दनकौर में बिजली कर्मचारियों पर घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ का आरोप 9 पर केस दर्ज

पीड़ित पक्ष
(ग्रेटर नोएडा) दनकौर थाना क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ले में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर महिला से छेड़छाड़ और उसके परिवार के लोगों से मारपीट करने का आरोप लगा है। प्रेमपुरी मोहल्ले के एक व्यक्ति का कहना है कि एक जेई और एक संविदाकर्मी बिजली चैकिंग के नाम पर घर में घुस आए और बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी के साथ छेड़-छाड़ करने लगे। जब उसने पत्नी के साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों बिजली कर्मचारी घटना स्थल से फरार हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दनकौर कोतवाली पर धरना देकर काफी हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक को नामजद किया गया है साथ ही 9 आरोपियों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है।
महिला के साथ हुई छेड़छाड के विरोध में कई किसान संगठनों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों का समर्थन किया।
लोगों का कहना है कि आए दिन छापे ने नाम पर बिजली कर्मचारी घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं जिसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वहीं दनकौर कोतवाली के थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।