Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ओमिक्रॉन वैरिएंट से उपजे हालातों पर आज पीएम मोदी की अहम बैठक

क्रिसमस

क्रिसमस


पलक जैन –देश मे लगातार बढ़ते ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक होने वाली है। इस बैठक में इससे उपजे हालातों और इसको रोकने के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों पर चर्चा होगी।
इसमें उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के सभी वरिष्ठ सहयोगी मंत्री शामिल होंगे, जिसमे ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बारे में पीएम को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में राज्यों को इस खतरे से निपटने के लिए दिए जाने वाले दिशा- निर्देशों पर भी चर्चा हो सकती है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इसी तरह की एक बैठक मंगलवार को भी की थी।
गौरतलब है कि ओमिक्रोन वैरिएंट अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक फैल चुका है। देश में इसके अब तक 236 मामले सामने आ चुके है, जिनमे से 90 ठीक हो चुके है। बुधवार को केरल में नौ, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश और बंगाल में दो-दो और हरियाणा में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आ चुका है। अभी तक जितने भी संक्रमित मिले हैं उनमें हल्के लक्षण भी है। और कई लोगों में तो कोई लक्षण भी नजर नहीं आ रहे। अब तक नए वैरिएंट से देश में किसी की मौत नहीं हुई है। इस बीच केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के नए खतरे को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्क कर दिया है। इसमें कहा गया है कि इस बात के सबूत हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक सामने आने वाले दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रमित है। बता दें कि इससे पहले देश में कोरोना के डेल्टा् वैरिएंट काफी जिंदगी छीन ली थीं। इसको देखते हुए सरकार इस बार किसी भी तरह का रिस्कं नहीं लेना चाहती है। ओमिक्रोन के नए संकट को देखते हुए दो दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सदन में बताया था कि सभी राज्यों के पास कोरोना रोधी टीके की पूरी खुराक मौजूद हैं। इसके अलावा देश में इस खतरे से निपटने के लिए दवाओं का पर्याप्तल भंडार भी उपलब्धत है।

Exit mobile version