अगर आपके चेहरे का गोरापन चला गया है तो आज ही इस फेस पैक का करें प्रयोग

मानशी पवार। कई बार देखने को मिलता है कि लोगों के चेहरों से गोरापन चला गया है। लेकिन हमारे घर के किचन में कई ऐसे चीजें होती है जिसे खोए हुए गोरापन को फिर से हासिल किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही घरेलू नुखसों के बारे में बताते हैं कि किस प्रकार से चेहरे का कालापन दूर किया जाए।घरेलू फेस पैक बननाने के लिए आपको कुछ सामग्री चाहिए एक छोटा चम्मच आलू का रस एक छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी 1 बडा चम्मच खीरे का रस एक कप चावल एक छोटा चम्मच बेसन फेस पेक को कैसे करें तयार…आपको चाहिये फेस पेक बनाने के लिए ये-एक छोटा चम्मच आलू का रस एक छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी 1 बडा चम्मच खीरे का रस एक कप चावल एक छोटा चम्मच बेसन फेस पेक को कैसे करें तैयारआप इस फेस पेक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा ले इस फेस पेक को बनाने के लिए आपको खीरे और आलू का रस निकाल लेना है और फिर रस में ऊपर बताई गई सामग्री को मिला लेना है। इसे फेस पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे और फिर इसे साफ पानी से धो लेंI इसे हफ्ते में दो से तीन पर जरूर प्रयोग करें। इस फेस पेक का नियमित इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रोनक और रंगत फिर से लौट आएगी। हमारे घर के किचन में कई ऐसे चीजें होती है जिसे खोए हुए गोरापन को फिर से हासिल किया जा सकता है। चना दाल का इस्तेमाल आप अभी तक कई तरह की डिश बनाने के लिए करते होंगे। लेकिन चना दाल को आप आपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चना दाल से बना स्क्रब व फेस पैक चेहरे की रंगत को निखारने के साथ ही, स्किन की ड्राइनेस और दाग- धब्बे हटाने में मदद करता है तो वहीं स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाकर स्किन पोर्स खोलकर चेहरे की अंदर से सफाई करता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे