ICC ने किया दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान,क्रिकेट के तीनो प्रारूपो मे कमान भारतीय खिलाड़ियो पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दशक (2011-2020) की अपनी सर्वश्रेष्ट टीम का ऐलान कर दिया हैं, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह जानकर खुशी होगी की आईसीसी द्वारा निर्धारित सर्वश्रेष्ट टीमो की कमान भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियो को दि गई है। आईसीसी द्वारा निर्धारित वनडे टीम की कप्तानी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी को दी गई है, जिन्होने साल 2011 में भारत को 28 साल बाद विश्व कप जिताया था और साथ ही इस टीम में भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और मौजूदा उपकप्तान रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बात की जाए टेस्ट प्रारूप की तो आईसीसी ने विराट कोहली को इस दशक की सर्वश्रेष्ट टेस्ट टीम की कप्तान चुना है, विराट के अलावा इस टीम में भारतीय ओफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है, और बात की जाए आईसीसी द्वारा निर्धारित इस दशक की टी-20 टीम की तो इस टीम की कमान भी भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दी गई है, इस टीम में भारतीय खिलाड़ियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे